PTET 2nd Allotment List 2024 राजस्थान पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 25 अगस्त को जारी होगा, जानिए कट ऑफ मार्क्स

PTET 2nd Allotment List 2024: – वर्धमान महावीर खुला विश्विधालय, कोटा राजस्थान पीटीईटी 2nd काउंसलिंग रिजल्ट 25 अगस्त 2024 को PTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा | सभी अभ्यर्थी जिन्होंने द्वितीय काउंसलिंग में भाग लिया था वो अपना पीटीईटी 2nd कॉलेज आवंटन रिजल्ट 25 अगस्त को www.ptetvmou2024.com वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर की सहायता से देख सकते है|पीटीईटी सेकंड लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुई है वो कॉलेज फीस ऑनलाइन ई मित्र के माध्यम से 25 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक जमा करवा सकते है| इसके बाद फीस जमा करवाने की विंडो बंद कर दी जाएगी |द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात कॉलेज में व्यक्तिगत उपस्तिथि अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है|रिजल्ट लिंक तथा कट ऑफ मार्क्स तथा व्यक्तिगत उपस्थिति के समय आवश्यक दस्तावेज से सम्बंधित अन्य जानकारी इस पेज पर नीचे दी गयी है|

PTET 2nd Allotment List 2024 Pdf Download

जैसा की आप सभी जानते है, राजस्थान के बी.एड महाविधालयों में 2 वर्षीय बी.एड तथा 4 वर्षीय बीए बी.एड / बीएससी बी.एड कोर्स में प्रवेश का लिए द्वितीय काउंसलिंग की प्रकिर्या 14 अगस्त 2024 से शुरू हुई थी | हजारों छात्रों नें रिक्त रही सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 थी तथा महाविधालय चयन हेतु ऑनलाइन विक्लप भरने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 थी| अब वे सभी आवेदनकर्ता पीटीईटी 2nd काउंसलिंग कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है|जैसे ही कॉलेज आवंटन का परिणाम जारी होगा तो उसकी सुचना आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर मिल जाएगी | आप सभी अपना रिजल्ट नीचे इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|

PTET 2nd Allotment List 2024

PTET 2nd Allotment List 2024 Short Details

विभाग का नामवर्धमान महावीर खुला विश्विधालय, कोटा
पीटीईटी आधिकारिक वेबसाइटwww.ptetvmou2024.com
कोर्स2 वर्षीय बी.एड तथा 4 वर्षीय बीए बी.एड / बीएससी बी.एड
परीक्षा का नामPTET 2024
पीटीईटी 2nd लिस्ट 2024 डेट25 अगस्त 2024
राजस्थान पीटीईटी 1st लिस्ट 2024 डेट19th जुलाई 2024

Rajasthan PTET 2nd Allotment List 2024 Date

Event NameImportant Dates
द्वितीय काउंसलिंग से पूर्व ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार ((Male, Female, SC, ST, OBC, EWS, PH, Defence, Widow)14 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024
द्वितीय काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन18 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024
महाविधालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथि19 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024
द्वितीय काउंसलिंग के बाद आवंटित महाविधालय की सूचना25 अगस्त 2024
आवंटन के बाद प्रवेश फीस जमा करवाने की तिथि25 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024
द्वितीय काउंसलिंग के बाद आवंटित महाविधालय में व्यक्तिगत उपस्थिति25 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024

PTET 2nd List 2024 Required Documents

सभी अभ्यर्थी जिनको कॉलेज आवंटन हो गया है वो 30 अगस्त 2024 से पहले नीचे दिए गए दस्तावेज के साथ आवंटित महाविधालय में रिपोर्ट जरूर करें |

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • PTET प्रवेश पत्र
  • कॉलेज आवंटन सर्टिफिकेट
  • न्यूनतम फोटोग्राफ
  • पीटीईटी रिजल्ट सर्टिफिकेट

अन्य जरुरी दस्तावेज के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा उसे ध्यान से पढ़ें धन्यवाद|

RSMSSB Patwari Bharti 2024

RSMSSB CET 2024

PTET 2nd Allotment List 2024 Official Website Link

How to check PTET 2nd Allotment List 2024 Online @ www.ptetvmou2024.com?

सभी अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है वो अपना रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके डाउनलोड कर सकते है |

  • Step 1: सबसे पहले पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmou2024.com विजिट करें |
  • Step 2: अब आपको “Click Here for B.A B.Ed / B.Sc B.Ed 4 Years Course” या “Click Here for B.Ed 2 Year Course” विक्लप पर क्लिक करना है जिसके लिए आपने ऑनलाइन आवेदन किया है|
  • Step 3: अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको “College Allotment Result” लिंक पर क्लिक करना है |
  • Step 4: जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपकी जरुरी जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर इत्यादि अंकित करना है|
  • Step 5: इसके बाद आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आपको आवंटित महाविधालय दिखाई देगा|

PTET 2nd Counselling College Allotment Result 2024 FAQ’s

राजस्थान पीटीईटी 2nd अलॉटमेंट लिस्ट डेट तथा टाइम क्या है?

पीटीईटी 2nd काउंसलिंग कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट 25 अगस्त 2024 को किसी भी समय जारी हो सकता है|

राजस्थान पीटीईटी 2nd काउंसलिंग कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग रिजल्ट राजस्थान पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर जारी होगा|

Leave a comment