CISF Fireman Syllabus 2024 सीआईएसएफ फायरमैन सिलेबस हिंदी में पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

CISF Fireman Syllabus 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा CISF Fireman Constable Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| जिसके साथ ही विभाग के द्वारा सीआईएसएफ फायरमैन सिलेबस 2024 भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है| जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा| इसलिए सभी उम्मीदवारों को CISF Fireman Syllabus & Exam Pattern 2024 को जानना आवश्यक है ताकि उमीदवार परीक्षा पाठ्यक्रम एंव पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी को बढ़ावा दे सके| हमारे द्वारा इस आर्टिकल में सीआईएसएफ सिलेबस एंव परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है| जो आपको CISF Fireman Examination 2024 की तैयारी करने के लिए काफी लाभदायक होगा| सिलेबस एंव पैटर्न की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकरी को पढ़ सकते हैं|

CISF Fireman Constable Syllabus Pdf 2024

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा फायरमैन सिलेबस पीडीऍफ़ 2024 जारी कर दिया गया है| सभी उमीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं व अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बना सकते हैं| परीक्षा में कम समय बचा होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए| सिलेबस एंव परीक्षा पैटर्न पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इस पेज पर नीचे दी गई है|
हम इस आर्टिकल के माध्यम से सीआईएसएफ फायरमैन कांस्टेबल सिलेबस एंव परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी जैसे विषयानुसार परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, शारीरिक दक्ष एंव मापदंड परीक्षा की इत्यादि की जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें| अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Central Industrial Security Force (CISF) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जिसकी डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में नीचे दी गई है|

CISF Fireman Syllabus 2024

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 Download

परीक्षा का आयोजन करने वाला बोर्डकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cisfrectt.cisf.gov.in/
पद का नामकांस्टेबल फायरमैन
पदों की संख्या1130 पद
परीक्षा तिथिजल्द जारी की जाएगी
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन
लिखित परीक्षा
चिकित्सा परीक्षण
आर्टिकल का प्रकारसिलेबस

CISF Constable Fireman Exam Date 2024

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा अभी तक फायरमैन परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है| हालाँकि विभाग के द्वारा परीक्षा तिथि जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है| सभी उमीदवार परीक्षा तिथि जारी होने के बाद परीक्षा तिथि की जानकारी हमारे पेज के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं|
विभाग के द्वारा परीक्षा पर उन सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा जिन्होंने सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था| विभाग के द्वारा उमीदवारो को उनके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर ईमेल के द्वारा नवीनतम जानकारी दी जाएगी| इसलिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल को बंद ना करें|

CISF Fireman Constable Exam Pattern 2024

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा फायरमैन भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन नीचे दिए गए CISF Fireman Exam Pattern 2024 के अनुसार किया जाएगा| परीक्षा में सामान्य बुद्धिमता और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्राथमिक गणित व हिंदी/अंग्रेजी इत्यादि विषयों से प्रश्न आएँगे| .

  • यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे
  • प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • परीक्षा का आयोजन केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा
क्र.स.विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
01. सामान्य बुद्धिमता और तर्क (General Intelligence and Reasoning)2525
02.सामान्य ज्ञान और जागरूकता (General Knowledge & Awareness)2525
03.प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics)2525
04.हिंदी/अंग्रेजी (Hindi/English)2525
कुल100100

CISF Fireman Subject Wise Syllabus 2024 in Hindi

हमारे द्वारा सीआईएसएफ फायरमैन सिलेबस की विषयानुसार जानकरी नीचे दी गई है| जिसमे हमारे द्वारा सभी विषयो के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है| हमारे द्वारा पाठ्यक्रम की जानकारी हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में दी गई है| अब उमीदवार इस पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं व अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल भी बना सकते हैं| अन्य किसी जानकरी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते हैं हम आपको वह जानकारी जल्द से जल्द उपलबध करवाने की कोशिश करेंगे|

CISF Fireman General Knowledge & Awareness Syllabus

  • Current Affairs
  • Latest Appoitments
  • Indian National Movement
  • Capital and Currencies
  • History
  • Economics
  • Wars and Neighbors
  • Award and Authors
  • Geography
  • Sports
  • Scientific Development and Research
  • Indian Constitution

CISF Fireman General Intelligence and Reasoning Syllabus

Verbal Reasoning

  • Analogy
  • Arithmetical Reasoning
  • Coding-Decoding
  • Blood Relations
  • Directions
  • Decision Making
  • Ranking
  • Problem on Ages
  • Alphanumeric Series
  • Miscellaneous

Non Reasoning

  • Cubes and Dics
  • Embedded Figures
  • Grouping Identical Figures
  • Mirror Images
  • Non Verbal Series

CISF Fireman Elementary Mathematics Syllabus

  • Percentages
  • Ration and Proporation
  • Averages
  • Interest
  • Number System
  • Time & Work
  • Geomatry
  • Mensuration
  • Time and Distance
  • Profit and Loss
  • Discount

CISF Fireman General English Syllabus

  • Ability to Understand Correct English
  • Basic Comprehension and Writing Ability
  • Error Recognition
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammer
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic use of Words

Fireman General Hindi Syllabus

  • समास
  • लिंक
  • वचन
  • विलोम
  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • तत्सम-तध्दव
  • पर्यायवाची
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • शुद्ध अशुद्ध वाक्य
  • संधि विच्छेद
  • अलंकार
  • अनेकार्थी वाक्य

CISF Fireman Physical Test Details 2024

फायरमैन कांस्टेबल भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता एंव मापदंड परीक्षण भी शामिल है| उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से पहले शारीरिक परीक्षण को पूरा करना होगा| हमारे द्वारा फायरमैन कांस्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता एंव मापदंड परीक्षा की आवश्यक जानकरी नीचे दी गई है|

Constable Fireman Physical Efficiency Test Details

सभी उमीदवारो को शारीरिक दक्षता परीक्षण में पास होने के लिए 05 किलोमीटर की दोड़ को 24 मिनट में पूरा करना होगा| यदि उमीदवार इस दोड़ को निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह आगे की चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं|

Fireman Physical Standard Test Details

सभी वर्ग के उमीदवारो की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 170 सेंटीमीटर होनी चाइए व छाती की चोड़ाई (Chest) 80 सेंटीमीटर होना चाहिए| उमीदवार की छाती या सीना न्यूनतम 05 सेंटीमीटर फूलना चाहिए|
उमीदवार जो गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों से सम्बन्ध रकते हैं उनकी न्यूनतम ऊंचाई (Height) 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए व सीना (Chest) 78 सेंटीमीटर होना चाहिए| उमीदवार की छाती या सीना न्यूनतम 05 सेंटीमीटर फूलना चाहिए|

CISF Constable Fireman Selection Process 2024

उमीदवार जिन्होंने फायरमैन रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन किया है उनका फायरमैन के पद हेतु चयन निम्नलिखित पांच चरणों को पूरा करने के बाद होगा|

  • Physical Efficiency Test: सबसे पहले उमीदारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण को पास करना होगा जिसमे उमीदवार को 05 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी|
  • Physical Standard Test: उसके बाद उमीदवार को शारीरिक मापदंड परीक्षा को पूरा करना होगा जिसमे अभ्यर्थी के शरीर जैसे हाइट, चेस्ट इत्यादि का माप लिया जाएगा|
  • Document Verification: इस दो चरणों को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन होगा जिसमे अभ्यर्थी को आवश्य दस्तावेज ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलोड करने होंगे|
  • Written Examination: इसके बाद उमीदवारो को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा जिसमे पास होने के लिए उमीदवार को न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है|
  • Medical Examination: ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद उमीदवार का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा|

CISF Fireman Syllabus & Exam Pattern 2024 Download Link

हमारे द्वारा सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन सिलेबस एंव एग्जाम पैटर्न पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे तालिका में दे दी गई है| उमीदवार इस लिंक की सहायता से बीना किसी दिक्कत एंव परेशानी के पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं| अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं| आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक भी नीचे दी गई तालिका में उपलबध है|

Official Website of CISFVisit Here
Download CISF Fireman Syllabus and Exam PatternDownload

How to download CISF Constable Fire Syllabus 2024?

उमीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को देख कर सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं|

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना है
  • जिसके बाद आपको होम पेज पर जाना है
  • अब आपको “कांस्टेबल फायरमैन नोटिफिकेशन” पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपनी भाषा हिंदी/अंगेजी को चुनना है
  • अब आपको डाउनलोड पीडीऍफ़ बटन पर क्लिक करना है
  • अब पीडीऍफ़ आपकी डिवाइस में डौन्लोड हो चूका है
  • जिसके बाद आपको पीडीऍफ़ को ओपन करना है व नीचे स्क्रॉल करना है
  • स्क्रोल करने के बाद आपके सामने सिलेबस एंव एग्जाम पैटर्न का पेज आएगा जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं

CISF Fire (Man) Syllabus 2024 FAQs

Is there negative marking in Fireman Exam?

No, there is no negative marking in Fireman Exam.

What are the subject for CISF Fireman Exam?

The subjects for CISF Fireman Exam are General Intelligence and Reasoning, General Knowledge & Awareness, Elementary Mathematics, Hindi & English.

What is the exam date of CISF Fireman Recruitment?

The exam date for CISF Fireman Recruitment is not released yet.

How to download CISF Fireman Constable Syllabus?

Candidates can download CISF Fireman Constable Syllabus by visiting the official website of the CISF.

Hi, My name is Pankaj Jakhar and I'm a content writer with 2 years of experience in field. I love to write articles about Latest Govt Jobs, Admit Card, Sarkari Result, Sarkari Yojana etc.

Leave a comment